यह दुनिया बहुत अनोखी है. इस दुनिया में हर एक इंसान की कहानी बहुत दिलचस्प है. आपने यह सुना होगा कि किसी रिक्शावाला की बेटी आईएस बन गई या फिर एक मामूली सा कूड़ा बेचने वाला इंसान का बेटा डॉक्टर बन गया. लेकिन क्या आपने एक काम करने वाली बाई को मॉडल बनते देखा है. नहीं ना आज एक ऐसी कहानी से आपका रूबरू कराएंगे जिससे आप समझ जाएंगे कि अगर किसी इंसान में टैलेंट और हुनर है. तो वह इंसान दुनिया का हर मुकाम हासिल कर सकता है.

कहते हैं ग्लैमर वर्ल्ड की दुनिया बहुत ही चका चौंध से भरी हुई है. यहां पर अपने आप को स्थापित करने के लिए खूबसूरत चेहरा का होना बहुत जरूरी है. लेकिन इस सोच को बदलने के लिए एक डिजाइनर ने अपने ही घर में काम करने वाली एक मामूली सी नौकरानी को अपना मॉडल बनाया. जिससे ना ही सिर्फ उनको सफलता मिली बल्कि बहुत सारे लोग ने उन्हें खूब सराहा.

फैशन और मॉडलिंग के लिए डिजाइनर्स अधिकतर बड़े स्टार्स को ही चुनते हैं. उनका मानना होता है कि एक्ट्रेस उनके शो को ब्लॉकबस्टर बनाएंगी. लेकिन डिजाइन मनदीप नेगी ने अपनी एक नई सोच से अपनी मेड को एक नया पहचान दिलवाया.फ़ैशन की दुनिया में जाना-पहचाना ब्रांड है. डिज़ाइनर मनदीप अपने नए कलेक्शन के लिए मॉडल की तलाश कर रही थीं.

फिर 1 दिन मनदीप की नजर अपने पड़ोस में काम करने वाली बाई कमला (काल्पनिक नाम)पर पड़ी. उसे देखते ही उन्होंने सोच लिया कि अपने कलेक्शन के लिए वह अपनी मॉडल कमला को बनाएंगी.

मनदीप ने यह बात कमला को बताया. शुरू में तो कमला को या मज़ाक लग रहा था. लेकिन फिर बाद में जब मनदीप ने दोबारा उन्हें ये ऑफ़र दिया. तो कमला ने एक दिन का वक़्त मांगा. कमला का यह ऑफर कबूल करना इतना आसान नहीं था. कमला के दो बच्चे भी हैं जिनका पालन पोषण व घरों में काम करके करती है. अपने परिवार का ख्याल रखने के लिए वह दिन रात मेहनत करती है. घर के काम के अलावा कमला ने कभी सपने में नहीं सोचा था कि उसे कभी ऐसा मौका मिलेगा.

कमला को इन सारी चीजों पर बिल्कुल विश्वास नहीं हो रहा था. वह खुद घबरा रही थी कि वह मॉडलिंग कैसे कर पाएगी. फिर मनदीप ने उसका हौसला बढ़ाया. एक दिन मनदीप ने उनका मेकअप किया और अपने परिधान ट्राई करने को कहा. शीशे में अपने बदले स्वरूप को देख कमला दंग रह गई. यहां से कमला का आत्मविश्वास बढ़ने लगा.

जब कमला को लगने लगा कि वह यह सब कुछ कर सकती है. तब जाकर उन्होंने मनदीप को रैंप पर वॉक करने के लिए अपना रजामंदी दिया.कमला के ‘हां’ कहने के बाद मनदीप ने उनका एक फ़ोटोशूट किया. इसमें जिस तरह से कमला ने कैमरे के सामने बिल्कुल एक मॉडल की तरह परफॉर्म किया.
आज कमला की हिम्मत और मेहनत के वजह से वह एक मॉडल बन गई.फ़ोटोशूट के बाद मनदीप और मॉडल कमला के काम की सभी ने तारीफ़ की. ये किस्सा साल 2016 का है और अब कमला एक सफ़ल मॉडल हैं.
ऐसे ही अनकही बातें जानने के लिए पढ़ते रहिए डेली वायरल इंडियन न्यूज. (जया कुमारी)